---Advertisement---

जमशेदपुर:अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के दिन चिकित्सक हुए सम्मानित

On: July 1, 2025 2:51 PM
---Advertisement---

जीवन और मृत्यु की लड़ाई में मृत्यु से परिवार नहीं डॉक्टर ही लड़ते हैं:विकास सिंह

जमशेदपुर:अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के दिन भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने मानगो में रहने वाले जनरल फिजिशियन डॉक्टर अजय मिश्रा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजू कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर चिकित्सक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दिया । विकास सिंह ने कहा कि सारे डॉक्टर एक समान है सभी का सम्मान एक बराबर है किसी एक चिकित्सक का सम्मान करना पूरे समाज में काम रहे सभी चिकित्सकों का सम्मान करने के बराबर होता है ।

विकास सिंह ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा होता है उस व्यक्ति के पक्ष से उसके परिवार वाले नहीं बल्कि एक चिकित्सक ही मृत्यु से अंतिम क्षण तक संघर्ष करता रहता है । मरीज किसी भी धर्म या समाज का हो वह चिकित्सक की नजर में एक समान ही रहता है । विकास सिंह ने कहा की कोविड-19 के त्रासदी के बाद लोग अगर सामान्य जीवन जी रहे हैं तो इसका सारा श्रेय चिकित्सकों को ही जाता है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now