खूंटी: खूंटी-तमाड़ रोड पर बुधवार को देर शाम एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा तब हुआ जब पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में रंजीत मुंडा (22 वर्ष) की सदर अस्पताल खूंटी में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि निरन सिंह पाहन (21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. निरन को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. दोनों युवक अड़की थाना क्षेत्र के लेबेद गांव के निवासी हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.