छतरपुर (पलामू): जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 98 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 20 मजदूर घायल हैं। गंभीर रूप से घायल 20 मजदूरों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है। सभी मजदूर धान की रोपनी के लिए बिहार के सासाराम जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप पर 30 लोग सवार थे, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे।
