ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

हिलसा (बिहार): बिहार में विधि-व्यवस्था पर हर दिन सवाल उठते रहते हैं, विपक्षी दल, भाजपा भी अक्सर नीतीश कुमार के सरकार पर निशाना साधते रहती है। अब जेडीयू के ही एक विधायक ने खुद के ऊपर बदमाशों द्वारा पिस्टल तान देने और गाली-गलौच करने की बात कही है। हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा है कि जब मेरे अंगरक्षक एक्शन में आएं तो बदमाश भाग खड़े हुए नहीं तो कुछ भी हो सकता था। इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पांच फरार हैं। विधायक ने बताया कि “वे पटेल काॅलेज का निरीक्षण कार्य कर शुक्रवार की शाम को लौट रहे थे, इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर 6 बदमाश पिस्टल लहराते हुए पहुंच गए और गाली-गलौच करने लगे। उन बदमाशों ने मेरी गाड़ी पर पार्टी का झंडा और विधायक वाली नेमप्लेट होने के बावजूद गाड़ी रूकवाई और गाली-गलौच करने लगे, बदमाश थोड़ा भी डर नहीं रहे थे। मेरे सुरक्षाकर्मी हथियार लेकर गाड़ी से बाहर निकले और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते बदमाश फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *