नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के BBA के तीन छात्रों का वास्तु विहार में प्लेसमेंट

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

जमशेदपुर:- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट इकाई की ओर से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. इसमें रियल स्टेट क्षेत्र की प्रचलित कंपनी वास्तु विहार प्राइवेट लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव दिये. कंपनी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अंतिम वर्ष के तीन विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया. इनमें अभिषेक कुमार चौरसिया, शांतनु पांडेय और सुमन कुमार शामिल हैं.

इस अवसर पर कंपनी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थियों को वास्तु विहार के बिहार स्थित गया शहर स्थित शाखा में पदस्थापित किया जाएगा. विद्यार्थियों को आरंभ में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद के लिए चुना गया है. इन विद्यार्थियों का आरंभिक वेतनमान दो लाख रुपये सालाना होगा. प्रशिक्षण सत्र पूरा कर लेने के पश्चात इन विद्यार्थियों के वेतन में वृद्धि की जायेगी. से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय में तकनीक संपन्न और रोजगारपरक शिक्षा का वातावरण है. कंपनी को बाजार की मांग के अनुसार कार्य कर पाने में सक्षम विद्यार्थियों की आवश्यकता होती है, जो कि कुछ नया सीखने और अपने ज्ञान में वृद्धि करने में तत्पर प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हों. इस मामले में विश्वविद्यालय में सकारात्मक वातावरण है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी कंपनी को विश्वविद्यालय से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होता रहेगा और कंपनी यहां के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर पाने में सहायक बन सकेगी.

रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विभाग के संकाय सदस्यों ने बताया कि रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन, अभिक्षमता जांच और व्यक्तिगत साक्षात्कार की त्रिस्तरीय चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. सभी विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर दिया जाता है. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए विभिन्न विभागों के शिक्षक और प्लेटमेंट इकाई के सदस्य बधाई के पात्र हैं. उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की है. साथ ही कहा है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्लेटमेंट सत्र का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है. कई कंपनियां अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के प्रस्ताव लेकर आ रही हैं. हमारा प्रयास है कि हम विद्यार्थियों को उनके कौशल और दक्षता के अनुसार उपयुक्त कपंनी में रोजगार प्राप्त कर पाने में उनकी सहायता कर सकें.

Satyam Jaiswal

श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति के दो यात्री रवाना

जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश…

8 minutes

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

40 minutes

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

3 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

3 hours

उपायुक्त ने मझिआंव व बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

गढ़वा: जिले के प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज…

3 hours