ख़बर को शेयर करें।

Malawi’s Vice-president Missing: मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार सुबह लैंडिंग करने में विफल होने के बाद लापता हो गया है। विमान से उपराष्ट्रपति के अलावा अन्य 9 लोग सवार थे।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि विमान सुबह में रडार से गायब हो गया था। अब तक विमान से संपर्क करने का प्रयास सफल नहीं हो पाया है। इसमें आगे कहा गया कि राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय बलों को विमान के ठिकाने का पता लगाने के लिए तत्काल खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है।