Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के लिए हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गुलाम गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलाम के पास से तीन विदेशी पिस्टल, 15 कारतूस और दुबई से जुड़े सबूत मिले हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुलासा किया कि शारिक साठा को संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है।
आरोपी ने बताया है कि संभल में हिंसा के दौरान वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग की गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपी गुलाम ने पुलिस को बताया कि शरिक साटा ने उसे सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की सुपारी दी थी उसने बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में उसे जैन को मारना था।
गुलाम ने संभल हिंसा के लिए मुल्ला अफरोज और वारिस की मदद से वहां के दंगाइयों को विदेशी हथियार मुहैय्या करवाए थे। इतना ही नहीं इस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि संभल की जामा मस्जिद के सर्वे दौरान दंगाइयों का प्लान था कि वो अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और सर्वे करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की हत्या कर दें।
संभल जिले में 24 नवंबर महीने में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा फैल गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और 29 पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संभल हिंसा में लिप्त 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।