---Advertisement---

मनिका प्रखंड में बीडीओ और सीएफटी टीम का प्रयास ला रहा रंग, धरातल पर दिखने लगी मनरेगा की योजनाएं

On: April 19, 2025 5:12 AM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार: जिले के मनिका प्रखण्ड में मनरेगा से संचालित योजनाओं को मनिका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार की मार्गदर्शन में धरातल पर दिखने लगा है। मनरेगा की योजनाओं को धरातल पर उतारने में प्रखण्ड कार्यालय के आधीन मनरेगा योजनाओं की निगरानी करने वाले सीएफटी टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

मनिका प्रखण्ड के जान्हो, बरवैया, डोकी, मटलौंग सहित कई ऐसे पंचायत है, जहाँ पर मनरेगा के द्वारा आम बागवानी कुँआ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मनिका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार स्वयं योजनाओं की मॉनिटरिंग करने क्षेत्र में भ्रमण करते दिख रहे हैं। उनके प्रयास से बीपीओ संतोष कुमार के साथ सी एफ टी की टीम कदम से कदम मिलाकर चल रही है। जिसका असर गाँवों में दिखना शुरू हो गया।

पूर्व में मनरेगा में फैले भ्रष्टाचार और बिचौलियों के लेकर सुर्ख़ियों में रहा है। परंतु नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार के साथ सी एफ टी की पूरी टीम मनरेगा  को धरातल पर उतारने हेतु गाँव में आम ग्रामीणों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करते नजर आ रहे हैं। ताकि मनरेगा योजनाओं का सीधा लाभ आम ग्रामीण किसानों को हो रहा है।

इधर मजदूरों की बात करें तो मनिका प्रखण्ड में मजदूरों का पलायन आम बात रही है। ऐसे में प्रखण्ड प्रशासन का  ग्रामीणों के साथ सीधा संम्पर्क कर योजनाओं को धरातल पर उतारने में लगी। सीएफटी की टीम से सक्रिय बिचौलियों का दुकान बंद होने से परेशान दिख रहे हैं। मनरेगा को योजना मान बैठे पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार व उनकी टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर परेशान है। मनरेगा की योजनाएं धरातल पर दिखना शुरू हो गया है।

बिचौलियों को इससे दूर करने को लेकर मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि लोगों के सहयोग से मनरेगा की योजनाओं का सीधा लाभ किसान परिवार को देने का प्रयास कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now