---Advertisement---

सिसई: पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा

On: July 31, 2024 2:17 PM
---Advertisement---

गुमला: सिसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में दिन बुधवार को सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव समेत 15 वें वित्त समन्वयक प्रवीण कुमार एवं विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत समिति मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया। वर्ष 2024-25 के अंर्तगत सबकी योजना, सबका विकास, योजनाओं का अनुमोदन से संबंधित चर्चा किया गया।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य जाकिर अली ने सिसई बस्ती के टिकली टंगरा तथा बूट बारी का खराब पड़े चापाकल को तत्काल मरम्मत कराने को कहा। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने बारी बारी से अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा कार्ड धारियों से प्रत्येक माह एक से दो किलो ग्राम राशन कटौती कर गरीबों का हक छीना जाता रहा है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी शिकायत कई बार प्रखंड कार्यालय को दिया गया है। लेकिन इस पर प्रखंड कार्यालय के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने अपने क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं का मांग की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now