शुभम जायसवाल
डंडई (गढ़वा):– गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड क्षेत्र में बिना मान्यता के निजी स्कूल चल रहे हैं, जिला प्रशासन के सख्त आदेशों के बावजूद भी निजी स्कूल बिना मान्यता व बेरोकटोक संचालित हो रहे हैं। ऐसे में दो स्कूल ऐसे हैं जो दूसरे स्कूल के दस्तावेजों पर अपनी कक्षाएं संचालित कर रखी है। बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूल संचालकों द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और फर्जीवाड़ा करके संचालित स्कूलों के विरुद्ध भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह जिला विधायक प्रतिनिधि अनीता गुप्ता ने आवाज उठाई है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र देकर इस गंभीर मामले को जांच कर स्कूल और स्कूल के डायरेक्टर के विरुद्ध करवाई करने का आग्रह किया है। अनीता गुप्ता ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दिए गए पत्र में लिखा है कि डंडई प्रखंड क्षेत्र में होली फेथ पब्लिक स्कूल का कक्षा 1 से 8 तक संचालित होती है जिसका सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।इस स्कूल के निर्देशक विवेक गुप्ता है। जबकि इसी विद्यालय के दस्तावेज पर डंडई में एक और होली फेथ पब्लिक स्कूल एवं आरजीएसएम 10+2 स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रही है। दोनों विद्यालय के निर्देशक सुमंत लाल है।

निर्देशक द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर फर्जी तरीके से विद्यालय संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्देशक सुमंत लाल द्वारा विवेक गुप्ता के होली फेथ पब्लिक स्कूल का नाम और युडायस कोड लिखकर अपना विद्यालय अवैध रूप से चला रहा है। अवैध रूप से फर्जीवाड़ा कर संचालित हो रही दो निजी स्कूल जिला प्रशासन के आदेशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रही है। इन्हे जिला प्रशासन के करवाई का तनिक भी डर नहीं है।
