ख़बर को शेयर करें।

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में दोहरे हत्याकांड में शामिल पीएलएफआई उग्रवादी जोसेफ गुड़िया उर्फ लादेन को पुलिस ने आनंदपुर एवं बानो थाना क्षेत्र के सीमावर्ती घाटबाजार से गिरफ्तार किया। वह गुदड़ी के काईन का निवासी है। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने दी। गुड़िया के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है।