---Advertisement---

पीएम ‌मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारत आने का दिया न्योता

On: August 9, 2025 10:32 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को टेलीफोन पर यूक्रेन की स्थिति और भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। बातचीत में कई अहम मुद्दे शामिल रहे।

बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताते हुए दोहराया कि भारत संघर्षों के समाधान के लिए शांतिपूर्ण संवाद और कूटनीति का पक्षधर है। यूक्रेन मुद्दे के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने भारत-रूस संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और तकनीक क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की और “विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी” को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

फोन कॉल में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस साल के अंत में भारत में होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बातचीत की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से बहुत ही अच्छी और विस्तृत बातचीत हुई। यूक्रेन को लेकर हालिया घटनाक्रम साझा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। हमने द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति की समीक्षा की और भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इस वर्ष के अंत में भारत में राष्ट्रपति पुतिन की मेजबानी की प्रतीक्षा है।”

रूस के राष्ट्रपति की आखिरी भारत यात्रा 6 दिसंबर 2021 को 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए हुई थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष रूस के दो दौरे किए—जुलाई में 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में और अक्टूबर में कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now