---Advertisement---

PM Kisan Yojana: पीएम-किसान की 21वीं किस्‍त आने से पहले पूरा कर लें ये जरूरी काम, वरना रह जाएंगे वंचित

On: October 21, 2025 6:57 PM
---Advertisement---

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को हर साल तीन बार ₹2,000-₹2,000 की सहायता राशि दी जाती है। अब तक सरकार इस योजना की 20 किस्तें जारी कर चुकी है और अब किसानों को 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन, अगर आपने कुछ जरूरी काम समय पर पूरे नहीं किए हैं, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है।

केंद्र सरकार ने साफ किया है कि 21वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने नीचे बताए गए तीन काम पूरे कर लिए हैं।

ई-केवाईसी (e-KYC) कराना है अनिवार्य

ई-केवाईसी पीएम किसान योजना का सबसे अहम हिस्सा है। बिना ई-केवाईसी के आपकी किस्त रोकी जा सकती है।

किसान इसे दो तरीकों से पूरा कर सकते हैं:

ऑनलाइन: pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर स्वयं ई-केवाईसी कर सकते हैं।

ऑफलाइन: नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर करवाया जा सकता है।


भू-सत्यापन (Land Verification) कराना जरूरी

भू-सत्यापन के तहत आपकी खेती योग्य जमीन का सत्यापन किया जाता है। यह इसलिए जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभ वास्तविक किसानों तक ही पहुंचे। जिन किसानों ने भू-सत्यापन नहीं करवाया है, उनके खातों में अगली किस्त का पैसा जमा नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते अपने क्षेत्र के कृषि विभाग या पटवारी से संपर्क करें और यह प्रक्रिया पूरी करें।

आधार को बैंक खाते से लिंक कराएं

सरकार पीएम किसान योजना के पैसे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए भेजती है। अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो पैसा आपके खाते में नहीं पहुंचेगा। इसके लिए अपने बैंक की शाखा में जाकर आधार लिंकिंग कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि खाते में डीबीटी ऑप्शन सक्रिय (ON) हो।

अगर आपने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग का काम समय पर पूरा नहीं किया है, तो आपकी 21वीं किस्त अटक सकती है।


इसलिए, जितनी जल्दी हो सके इन प्रक्रियाओं को पूरा करें ताकि आने वाली किस्त सीधे आपके बैंक खाते में पहुंच सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें