---Advertisement---

पीएम मोदी फिर बनें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मिली 69 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग

On: August 3, 2024 12:18 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं। अमेरिकी फ़र्म मॉर्निन्ग कन्सल्ट (Morning Consult) की रैंकिंग में मोदी ने यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं।

लिस्ट में मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर 63 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। फर्म ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्कों के बीच किए गए सर्वे के आधार पर दिया गया है। सर्वे 8 जुलाई से 14 जुलाई के बीच कराया गया। एकत्र किए गए डेटा के आधार पर दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में पीएम मोदी जहां टॉप पर हैं, वहीं अंतिम पायदान पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग महज 16 प्रतिशत ही है। यूके के नवनियुक्त पीएम कीर स्टारमर की अप्रूवल रेटिंग 45 प्रतिशत है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की अप्रूवल रेटिंग 39 प्रतिशत है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, बिडेन से 10 प्रतिशत कम रेटिंग पाए हैं। ट्रूडो की रेटिंग 29 प्रतिशत है। लोकप्रियता के मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की रेटिंग सिर्फ 20 प्रतिशत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now