---Advertisement---

पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट, कहा- टारगेट और टाइम सेना तय करे, आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा करेंगे

On: April 29, 2025 2:49 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर सीसीएस बैठक से पहले हाई लेवल की मीटिंग हुई। इस बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद के परिणामों और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। इस बैठक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की परिस्थितियों, सुरक्षा बलों की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख को आतंकवादियों से निपटने के लिए खुली छूट दी है। पीएम मोदी ने कहा कि कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे। हमें सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है। हम आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करेंगे।

इस हाई लेवल मीटिंग के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं। जहां उनकी पीएम मोदी के साथ बड़ी बैठक चल रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now