---Advertisement---

पीएम मोदी ने रांची में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

On: November 10, 2024 5:09 PM
---Advertisement---

रांची: पीएम नरेन्द्र मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार शाम राजधानी रांची में मेगा रोड शो किया। इस दौरान मोदी की एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस रोड शो हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े नजर आए।

पीएम मोदी ने सवा तीन किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत रांची के ओटीसी ग्राउंड से की। उनका काफिला जैसे-जैसे ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़ और मेट्रो गली से होते हुए रातू रोड की तरफ बढ़ा, लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई जगहों पर फूल की वर्षा की गई। अबकी बार-भाजपा सरकार के नारे भी लगे। रोड शो के दौरान मोदी हाथ में कमल का निशान लिए हुए थे और आम लोगों को चुनाव चिह्न दिखाते हुए मतदान की अपील भी कर रहे थे। रातू रोड चौराहे पर पहुंच कर माेदी का रोड शो समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान मोदी के वाहन पर बारी-बारी से हटिया, रांची, खिजरी और कांके विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा के प्रत्याशियों को भी जगह मिली।

रोड शो से पहले, प्रधान मंत्री ने दो रैलियों को संबोधित किया। इसमें एक बोकारो में तो दूसरी गुमला में थी। जहां उन्होंने राज्य के लिए सर्वांगीण विकास का वादा किया। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने रोड शो के पलों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर अपना उत्साह व्यक्त किया। रोड शो को देखते हुए रांची में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू हुई थी। इसके अलावा राज्य की राजधानी में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच सभी छोटे और बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत