---Advertisement---

पीएम मोदी ने NCR को दी 11 हजार करोड़ की सौगात, द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-2 का किया उद्घाटन

On: August 17, 2025 4:57 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को बड़ी सौगात दी। उन्होंने करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें दिल्ली खंड का द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) शामिल हैं। इन दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर में यातायात सुगम होगा और लोगों को जाम व प्रदूषण से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


उद्घाटन समारोह में दिग्गज नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने मंच से इन परियोजनाओं को देश के बुनियादी ढांचे के लिए “गेमचेंजर” बताया और कहा कि ये राजमार्ग भविष्य की दिल्ली और हरियाणा की तस्वीर बदल देंगे।

मुंडका में रोड शो, जनता से किया संवाद

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह फूल बरसाए गए और मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। पीएम ने भी मुस्कुराते हुए जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत

लगभग 9,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित। देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे। दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर बेहद आसान होगा। यात्रियों को जाम से निजात मिलेगी और समय की बचत होगी।

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2)

लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार। दिल्ली के बाहरी हिस्सों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। इस मार्ग के खुलने से दिल्ली में अंदरूनी ट्रैफिक का बोझ कम होगा।

प्रधानमंत्री का संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक दिल्ली और एनसीआर को जिस तेज़ी से कनेक्टिविटी के नए विकल्प मिले हैं, वे आने वाले दशकों में विकास की गति को और बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार “इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर न्यू इंडिया” के विजन पर काम कर रही है और ये परियोजनाएं उसी दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

इन दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को न केवल बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now