नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम वरिष्ठ भाजपा नेता और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी थी।
लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को 98 वर्ष के हो गए। उन्हें इस वर्ष भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा कि “महान दृष्टिकोण और तीक्ष्ण बुद्धिमत्ता वाले राजनेता आडवाणी जी का जीवन भारत की प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने निस्वार्थ कर्तव्य और दृढ़ सिद्धांतों की भावना को सदैव अपनाया। उनके योगदान ने भारत के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे।”
पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, 98वें जन्मदिन की दी शुभकामनाएं










