---Advertisement---

पीएम मोदी ने की जेलेंस्की से मुलाकात, भारत-यूक्रेन के बीच 4 समझौतों पर लगी मुहर

On: August 23, 2024 4:18 PM
---Advertisement---

PM Modi Ukraine Visit: पीएम मोदी ने यूक्रेन यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई। चर्चा के बाद भारत और यूक्रेन ने चार बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। इसमें मानवीय मदद, दूसरे में एग्रीकल्चर, फूड और तीसरे एमओयू में कल्चरल को-ऑपरेशन पर समझौता हुआ है। पहला एमओयू भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और यूक्रेन के मंत्री के बीच मानवीय मदद को लेकर किया गया है। अन्य तीन एमओयू भारत सरकार के सचिवों और यूक्रेन सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने साइन किए हैं।

1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद यह पहली बार है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है। प्रधान मंत्री एक विशेष विमान से यूक्रेन पहुंचे हैं। सुबह ट्रेन चली और कीव रेलवे स्टेशन पर प्रथम उप विदेश मंत्री ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। पीएम ने जेलेंस्की के साथ बातचीत से पहले कीव में ओएसिस ऑफ पीस पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

भारत शांति प्रयासों में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक, पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि शांति लाने में मदद के लिए एक मित्र के रूप में कोई भी भूमिका निभाने के लिए व्यक्तिगत रूप से तैयार हूं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि भारत शांति प्रयासों में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार है। दोनों पक्षों को एक साथ बैठना चाहिए और संघर्ष से निकलने का रास्ता निकालना चाहिए। हमें बिना समय बर्बाद किए संवाद की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now