---Advertisement---

पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, राहुल गांधी ने होली के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

On: March 14, 2025 11:50 AM
---Advertisement---

Holi 2025: देशभर में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर खास लोगों तक हर कोई आज होली का रंग में रंगा नजर आ रहा है। होली के इस अवसर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने भी देशवासियों को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स लिखा, ‘हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है‌’ तो राहुल गांधी ने लिखा कि रंगों का यह त्यौहार आपके जीवन में नई उमंग, नए उत्साह और ढेर सारी खुशियां ले कर आए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को होली की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है। यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की  सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें।”

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी होली के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर होली की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आप सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का यह त्यौहार आपके जीवन में नई उमंग, नए उत्साह और ढेर सारी खुशियां ले कर आए।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now