---Advertisement---

चीन पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत; एससीओ समिट में होंगे शामिल

On: August 30, 2025 4:52 PM
---Advertisement---

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा पूरी करके टोक्यो से चीन के तियानजिन शहर पहुंचे। चीन में उनका भव्य स्वागत रेड कारपेट समारोह के दौरान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी यहां 1 सितंबर तक रहेंगे और इस दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी सात साल बाद चीन पहुंचे हैं।

चीन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “चीन के तियानजिन पहुंच गया हूं। एससीओ शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।”


एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी न केवल संगठन के अन्य सदस्य देशों के नेताओं से बैठक करेंगे, बल्कि सम्मेलन से अलग हटकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। ये बैठकें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही हैं। पीएम मोदी की यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पूरी दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से जूझ रही है। ट्रम्प ने भारत पर 50% तो चीन पर 30% टैरिफ लगाया है। चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO समिट की बैठक होने वाली है। इसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की यह चीन यात्रा भारत की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सक्रिय भागीदारी को मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एससीओ शिखर सम्मेलन में व्यापार, सुरक्षा, सामरिक सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों से भारत और चीन के बीच सहयोग को नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now