पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिया अपना इस्तीफा और…!
एजेंसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन को लेकर आज एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे और उसके बाद राष्ट्रपति को विभिन्न दलों के समर्थन की चिट्ठी सौंपेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि इस बात के आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया में तेजी से खबर चल रही है।
सूत्रों का कहना है कि वे आठ जून को शपथ ले सकते हैं, पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे. कैबिनेट ने बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा की है।
- Advertisement -