---Advertisement---

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, हेमंत सोरेन को गले लगाकर बंधाया ढांढस

On: August 4, 2025 3:53 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार सुबह 81 वर्ष की उम्र में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। वे देश के प्रमुख आदिवासी नेता थे और उन्हें सम्मानपूर्वक “दिशोम गुरु” कहा जाता था। शिबू सोरेन के निधन की खबर से झारखंड के सियासी गलियारों में शोक की लहर दौर गई है।  सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक गुरुजी के निधन पर शोक व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है।

शिबू सोरेन के निधन की खबर से सर गंगाराम अस्पताल में गहमाहमी बढ़ गई है। पीएम मोदी ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए हैं। इस दौरान सामने आई तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हेमंत सोरेन को ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं। हेमंत सोरेन हाथ जोड़कर पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, और पीएम मोदी ने उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना दी। एक अन्य तस्वीर में हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी दिखाई दे रही हैं।

शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने के बाद पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि ‘श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने सर गंगा राम अस्पताल गया, उनके परिवार से भी मिला। मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं।’

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now