---Advertisement---

त्रिनिदाद-टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

On: July 4, 2025 5:44 AM
---Advertisement---

PM Modi Trinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो के पोर्ट ऑफ स्पेन में आगमन पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर और त्रिनिदाद- टोबैगो के कैबिनेट, सांसदों और उत्साही जनसमूह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके स्वागत में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुति ने इस पल को और भी यादगार बना दिया। यह नरेंद्र मोदी की पीएम के तौर पर इस कैरिबियाई देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और साल 1999 के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा भी है। ये दौरा त्रिनिदाद की पीएम के निमंत्रण पर हो रही है। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ बैठक करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सके।

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दौरा भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि कुछ घंटों में वह भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की दोस्ती आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुए, यही कामना है।” उन्होंने इस यात्रा की कुछ तस्वीर भी लोगों के साथ साझा की है।

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए स्वागत में खड़े थे जिनका पीएम ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

पीएम मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक होने वाली पांच देशों की व्यापक यात्रा का हिस्सा है। त्रिनिदाद और टोबैगो में उनकी यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिसमें डिजिटल वित्त, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य और आईटी जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now