---Advertisement---

पीएम मोदी ने लगाई संगम में डुबकी, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

On: February 5, 2025 7:39 AM
---Advertisement---

Maha Kumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को आस्था की डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में रुद्राक्ष की माला नजर आई और वह मंत्रों का जाप करते दिखे। पीएम मोदी के गले में भी रुद्राक्ष की माला दिखी। भगवा रंग का वस्त्र पहने पीएम मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इसी के साथ उन्होंने गंगा पूजन भी किया। प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। पीएम मोदी गंगा स्नान और पूजा के बाद प्रधानमंत्री सेक्टर 6 में बनाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और वहां से नेत्र कुंभ कार्यक्रम के लिए जाएंगे। नेत्र कुंभ प्रधानमंत्री के दौरे का मुख्य कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हेलीपैड पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा अरैल के वीआईपी घाट तक गए। अरैल घाट से वे मोटर बोट से से संगम पर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम नदी में डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं इस बात का भी ध्यान रखा गया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पीएम मोदी ने प्रयागराज में पुण्य सलिला माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में पवित्र स्नान किया, साथ ही तीर्थराज प्रयाग का भ्रमण भी किया। इससे पहले वे 13 दिसंबर को भी यहां आए थे। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी और ये 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now