---Advertisement---

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों की वर्कशॉप, आखिरी कतार में बैठे दिखे PM मोदी

On: September 7, 2025 10:51 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी सांसदों के लिए विशेष दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में चुनावी प्रक्रिया, मतदान की तकनीकी बारीकियां और सांसदों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।


वर्कशॉप की खास बात यह रही कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे सांसदों के बीच अंतिम कतार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस अनोखे पल को एक महिला सांसद ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी सादगी और प्रोटोकॉल से इतर व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। कई बार वे बच्चों से आत्मीयता से मिलते या आम समर्थकों के बीच अचानक पहुंच जाते हैं। अब उनका अंतिम पंक्ति में बैठने का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है। इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सत्कार भी किया और जीएसटी सुधारों के लिए उनका आभार जताया।

पहले दिन, रविवार को, ‘2027 तक विकसित भारत की ओर’ और ‘सांसदों की ओर से सोशल मीडिया का प्रभावशाली उपयोग’ जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। वहीं मंगलवार को वर्कशॉप के दूसरे दिन उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now