खूंटी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को झारखंड आने वाले हैं। वह जनजातीय गौरव दिवस पर उलिहातू पहुंचेंगें। 15 नवंबर को वह दिन के 10 वजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वह हेलिकॉप्टर से उलिहातू पहुंचेंगें। वहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगें।
खूंटी स्थित उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली भी है। यहां प्रधानमंत्री इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगें। वह लगभग ढ़ाई घंटे तक रुकेंगें। इस दौरान ट्राइबल अचीवर्स से बात करेंगें। ट्राइबल प्रदर्शनी भी देखेंगें। इस दौरान पीवीटीजी मिशन की शार्ट फिल्म व पोर्टल की लांचिग भी करेंगें। इसके साथ हीं विकसित भारत यात्रा की आइसी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगें।
ये है पीएम के दौरे का पूरा शेड्यूल:- • सुबह 10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगें • 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से उलिहातू पहुंचेंगें • 11 बजे खूंटी में होनें वाले कार्यक्रम में शामिल होंगें • 12 बजे खूंटी में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगें