नई दिल्ली: 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में G-20 का सफल आयोजन किया गया ꫰ इस आयोजन में देश के हजारों लोगों ने योगदान दिया ꫰ भारत की इस सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22 सितंबर को टीम G-20 के 3 हजार सदस्यों से बातचीत करेंगे ꫰ इस बातचीत में जमीनी स्तर पर काम करने वाले पदाधिकारियों को शामिल किया गया है ꫰ विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री और अधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे ꫰