सऊदी अरब से आज रात ही भारत लौटेंगे पीएम मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला

On: April 22, 2025 6:10 PM

---Advertisement---
Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर हैं लेकिन वह अपना दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ रहे हैं। आतंकवादी हमले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को समय से पहले समाप्त करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी आज रात ही जेद्दा से भारत के लिए रवाना होंगे। जहां पहले वह कल रात लौटने वाले थे, अब वह बुधवार सुबह भारत पहुंचेंगे।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इन 26 लोगों में 25 पर्यटक हैं और एक स्थानीय नागरिक है। मरने वालों में भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों की भी जान गई है। आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की है। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे हैं। इस आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर भी बात की है। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुआ, जहां 4-5 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना ने कश्मीर घाटी में पर्यटन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, खासकर तब जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है।