---Advertisement---

टाटा को जल्द दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे पीएम मोदी,GM ने ली तैयारियों का जायजा

On: September 4, 2024 4:36 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: झारखंड के लोगों को और दो बंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद टाटानगर आने वाले हैं। उनके टाटानगर आगमन की खबर के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री कई और योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। जिसमें मुख्य रूप से अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन का पुनरुद्धार और विस्तार किया जाना है।

इसके मद्देनजर रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर स्टेशन का दौरा किया।उन्होंने यहां की तैयारियों की सारी जानकारी हासिल की। इस दौरान ट्रेनों से लेकर स्टेशनों की साफ सफाई का इंतजाम का‌जायजा लिया।यहीं नहीं रेलवे के यात्रियों की सुविधाओं की भी जांच की।

पीएम मोदी के टूर के प्रोग्राम को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया गया. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन के रखरखाव का इंतजाम किया जायेगा।इसके लिए अलग से व्यवस्था किया जा रहा है. इसकी व्यवस्थाओं को उन्होंने नजदीक से देखा और कहा कि नयी वंदे भारत ट्रेन की तैयारियों का जायजा लिया।

इसके अलावा नये रेलवे लाइन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। रेलवे के विस्तार योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गयी।पीएम मोदी के दौरे के दौरान क्या क्या व्यवस्था होगी, इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी।

खबरों के मुताबिक इसी महीने 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। एक वंदे भारत टाटानगर से पटना तो दूसरी टाटानगर से ओडिशा के ब्रह्मपुर के लिए चलने वाली है। टाटानगर से पटना के बीच की दूरी 496 किलोमीटर तो ब्रह्मपुर की दूरी 586 किलोमीटर है। इस तरह टाटानगर, पटना और ब्रह्मपुर के लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now