---Advertisement---

आज झारखंड में पीएम मोदी की दो रैलियां, 3 किलोमीटर लंबा रोड शो; 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद

On: November 10, 2024 5:30 AM
---Advertisement---

रांची: आज यानी रविवार को भाजपा का झारखंड में शक्ति प्रदर्शन होने वाला है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। साथ ही पीएम मोदी का तीन किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो भी होने वाला है। जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 1 बजे बोकारो में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद वह गुमला पहुंचेंगे, जहां पर 3.15 बजे एक और रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं, रांची में पीएम मोदी का एक मेगा रोड शो करने वाले हैं, जोकि शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा। यह रोड शो तीन किलोमीटर लंबा होगा जो दो विधानसभाओं रांची और हटिया से होकर गुजरेगा। इस रोड शो में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इस रोड शो के दौरान 501 ब्राह्मण शंखनाद करेंगे।

गौरतलब है कि बीते 10 दिनों में यह पीएम मोदी का झारखंड का दूसरा दौरा है।  बीते सप्ताह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के एक दिन बाद यानी 5 नवंबर को पीएम मोदी ने राज्य का दौरा किया। उस दौरे में वह चाईबासा और गढ़वा पहुंचे थे, जहां पीएम ने रैलियों को संबोधित किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now