---Advertisement---

चाईबासा: भाजपा कार्यालय में मनाया गया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

On: September 17, 2024 3:02 PM
---Advertisement---

चाईबासा: आज यानी मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मनाया गया। वहीं मौके मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटा गया। कार्यकर्ताओं के कहा कि आज बड़े गौरव के साथ श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया और मोदी जो काम इस सभी देशवासियों के लिए किए हैं और आगे जो करेंगे हम भारत के लोग यह कभी भूलेंगे नहीं।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कुवर गहराई, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रताप कटियार, दुवारिका शर्मा, बिरजू रजक, प्रदीप पांडे, धर्मराज यादव, रोहित पाल, राकेश पोद्दार, बिनेए सैंडिल, संतोष ठाकुर, बंसी यादव, दीपक गुप्ता उपस्थित थे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन (PM Modi 74th Birthday) है। 26 मई 2014 को पहली बार देश के पीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद से वह अब तक लगातार तीसरी बार इस पद की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। उनका जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now