पीएम उज्ज्वला योजना: रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ाई गई
नई दिल्ली:- मोदी कैबिनेट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को सरकार की तरफ से मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत सालाना 12 सिलेंडर मिलेंगे। यह योजना 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस पर कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा।
- Advertisement -