पीएम उज्ज्वला योजना: रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ाई गई

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

नई दिल्ली:- मोदी कैबिनेट ने अंतरराष्‍ट्रीय मह‍िला द‍िवस के मौके पर मह‍िलाओं के लिए बड़ा ऐलान क‍िया है। उज्‍ज्‍वला योजना की लाभार्थ‍ियों को सरकार की तरफ से म‍िलने वाली 300 रुपये की सब्‍स‍िडी को एक साल के ल‍िए बढ़ाने का फैसला ल‍िया गया है। इसके तहत सालाना 12 स‍िलेंडर म‍िलेंगे। यह योजना 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। योजना को एक साल के ल‍िए आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा क‍ि कैबिनेट ने पीएम उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस पर कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये का खर्च होगा।

पहले सरकार की तरफ से 100 रुपये की सब्‍स‍िडी

लोकसभा चुनाव से पहले आए इस फैसले को सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। न‍ियमानुसार सरकार पात्र लाभार्थ‍ियों के ल‍िए एक साल में 12 रिफिल तक एलपीजी सिलेंडर के लिए 300 रुपये का भुगतान करती है। पहले सरकार की तरफ से इस पर 100 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जा रही थी। लेक‍िन अक्टूबर 2023 में सब्‍सिडी की राश‍ि को 100 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया। नई दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। अब जब उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों को स‍िलेंडर पर 300 रुपये की सब्‍स‍िउी म‍िलेगी तो उनको यह स‍िलेंडर 603 रुपये का पड़ेगा।

उज्‍ज्‍वला योजना का फायदा


सरकार की तरफ से पात्र उम्मीदवारों को 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर वाले नए गैस कनेक्शन के लिए 1600 रुपये ट्रांसफर क‍िये जाते हैं. 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए यह राश‍ि 1150 रुपये है.

> सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 1250 रुपये या 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 800 रुपये
> रेगुलेटर के लिए 150 रुपये
> एलपीजी नली के लिए 100 रुपये
> 25 रुपये घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड
> 75 रुपये निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) को 2016 में शुरू क‍िया गया था. इसका मकसद पहले चरण में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की पांच करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना था. योजना का विस्तार अप्रैल 2018 में सात और श्रेणियों (एससी/एसटी, पीएमएवाई, एएवाई, सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) की महिला लाभार्थियों को शामिल करने के लिए किया गया था। दूसरे चरण में लक्ष्य को बढ़ाकर आठ करोड़ एलपीजी कनेक्शन कर दिया गया।

कैसे करें आवेदन


पीएमयूवाई (PMUY) उज्ज्वला 2.0 के लिए नामांकन प्रक्रिया के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की जरूरत होती है। इसके अलावा, प्रवासियों को लाभ देने के लिए राशन कार्ड या पते का प्रमाण जमा करने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें ‘पारिवारिक घोषणा’ और ‘पते के प्रमाण’ दोनों के लिए एक सेल्‍फ ड‍िक्‍लेरेशन की जरूरत है।

ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड के जर‍िये आवेदन पत्र भरकर निकटतम एलपीजी वितरण एजेंसी में जमा करके किया जा सकता है। ऑनलाइन मोड में रहते हुए, आवेदक आधिकारिक वेबसाइट pmujjawayojana.com पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकता है। इस फॉर्म को नजदीकी एलपीजी सेंटर पर जमा करना होगा।

Satyam Jaiswal

झारखंड पुलिस को मिलेंगी 3000 से अधिक नई हाइटेक गाड़ियां, हाई स्पीड बाइक की भी खरीदारी

रांची: झारखंड सरकार ने नये पुलिस वाहनों की खरीद के लिए हरी झंडी दी है.…

8 hours

सोपोडेरा कुर्मी टोला आंगनबाड़ी में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल प्रांगण में एक शव…

8 hours

रांची में होटल ताज के लिए 6 एकड़ भूमि की हुई लीज, नवंबर में हो सकता है शिलान्यास

रांची: राजधानी रांची में होटल ताज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार…

9 hours

शिक्षकों की नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट की झारखंड सरकार को फटकार, कहा- 14 अगस्त तक रिजल्ट जारी करें

रांची: सुप्रीम कोर्ट में सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सोमवार को…

9 hours

सीताराम डेरा कालिंदी बस्ती में धर्मांतरण के शक में लोगों का जमकर हंगामा,मकान सील, 12 पुलिस के शिकंजे में

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र कालिंदी बस्ती में एक किराए के मकान में धर्मांतरण के…

9 hours