---Advertisement---

पुलिस प्रशासन चुनाव में व्यस्त,मानगो चोरों से त्रस्त, पड़ोसियों का घर बाहर से बंद कर,लाखों की चोरी

On: November 12, 2024 4:53 AM
---Advertisement---

मानगो शंकोसाई में दरवाजा तोड़कर लाखो के जेवर और समान की चोरी

अगल-बगल घर को बाहर से बंद कर घटना को दिया अंजाम

अपराध बेकाबू हुआ सारे सीमाओं को लांघा: विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकोसाईं श्याम नगर में रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता के घर में बीती रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर घर में रखे सोने के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए घर में रखे मोटरसाइकिल को भी ले जाने का प्रयास किया पर असफल रहे ।

अनिल कुमार गुप्ता के रिश्तेदार ने विकास सिंह को फोन कर बताया कि अनिल कुमार गुप्ता सपरिवार कल रात 8:00 बजे अपने गांव चले गए थे सुबह जब आस पड़ोस के लोग उठे तो सभी के मकान बाहर से बंद थे लोगों ने मोहल्ले से गुजर रहे लोगों को बुलाकर अपना मकान खुलवाकर जब बाहर निकले तो देखा कि अनिल कुमार गुप्ता का घर पूरी तरह खुला हुआ है जब लोग अंदर प्रवेश किया तो पाया कि मकान के अंदर बने दो कमरे का दरवाजा पूरी तरह तोड़ कर अंदर रख बक्सा को चोरों के द्वारा ले गए औजार से तोड़ दिया गया है घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

अनिल कुमार गुप्ता की पत्नी ने दूरभाष में विकास सिंह को बताया कि बक्से में उनके सोने के चेन,कान की बाली,अंगूठी ,सोने का झुमका और चांदी के पांच सिक्के थे जिसे चोरों ने चोरी कर लिया। मौके में पहुंचे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना सहित जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया। विकास सिंह ने कहा अपराध बेकाबू हो गया है विशेष कर उलीडीह थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी सहित अन्य अपराधी घटनाएं घटित होते रहती है विगत दिनों लगभग सैकड़ो चोरियां हुई लेकिन एक भी चोर आज तक ना तो पकड़ा गया और ना ही चोरी का सामान बरामद हुआ विकास सिंह ने कहा विधानसभा के चुनाव के बाद चोरी और अपराध के खिलाफ लोग सड़क पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now