---Advertisement---

10 मई को रांची आएंगे गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के सीएम, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट

On: May 2, 2025 6:34 AM
---Advertisement---

रांची: रांची में 10 मई को ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। बैठक को देखते हुए रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा ड्रिल शुरू कर दी गई है। गुरुवार को डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने रांची के पुलिस अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था के बिंदुओं पर कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो।

ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में चार राज्यों के बीच आर्थिक, सामाजिक योजनाओं के साथ-साथ सीमा और अंतर्राज्यीय परिवहन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। गृह मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली ईस्टर्न जोनल काउंसिल की मीटिंग में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही इस बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत कई आला अधिकारी भी शामिल होंगे

बैठक का आयोजन पूर्वी क्षेत्र परिषद का गठन, राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और विकास कार्य को गति देने के उद्देश्य से किया गया है। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now