---Advertisement---

झारखंड के दो मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी, युवक की तलाश में जुटी पुलिस

On: August 27, 2025 8:01 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के दो कैबिनेट मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह धमकी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को दी गई है।

वायरल वीडियो में गिरिडीह के रहने वाले एक युवक ने खुद को अंकित मिश्रा, राजेंद्र नगर, गिरिडीह निवासी बताया है। उसने दावा किया है कि उसके संबंध कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं और वह दोनों मंत्रियों को जान से मारने की योजना बना रहा है।

वीडियो में युवक कहता है कि यदि दोनों मंत्री उससे माफी मांग लें तो वह अपने इरादे से पीछे हट सकता है। आरोप लगाया कि दोनों मंत्रियों ने उसके खिलाफ 20–25 लोगों को भेजकर उसकी पिटाई करवाई और उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी थी। गिरिडीह लौटते ही वह 24 घंटे के भीतर हत्या की योजना को अंजाम देने की बात कह रहा है। उसने यह भी कहा कि जमीन विवाद और कुछ अन्य निजी कारणों से वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर है।


वीडियो में युवक ने यह भी बताया कि वह एनडीए के सम्मेलन में मौजूद था। उसने अपने परिवार को बचाने के लिए लिखित में दे दिया है कि उसकी कार्रवाई से उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। गिरिडीह पुलिस ने वीडियो को संज्ञान लिया है। युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now