---Advertisement---

गढ़वा: राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: June 13, 2025 12:27 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले में बीते गुरुवार की रात कोयल नदी पुल के पास दो राहगीरों से हथियार के बल पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो की गिरफ्तारी अभी शेष है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त देशी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और बैग भी बरामद कर लिए हैं।

घटना 12 जून 2025 की रात करीब 3:00 बजे की है, जब दो राहगीर रेहला स्टेशन से पैदल अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचम्पा स्थित कोयल नदी पुल के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनके पास से 6500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, दो बैग और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए।


पीड़ित प्रेमचंद कुमार गुप्ता के फर्द बयान पर गढ़वा थाना कांड संख्या 265/25, दिनांक 12.06.2025, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 जून की संध्या करीब 5:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर अनूप कुमार और सोजल राम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH14B6689) और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों ने अपने तीन साथियों – रोहित कुमार, रूपेश कुमार और शालू उर्फ अमरदीप लाल – के नाम बताए। इसके आधार पर 13 जून को पुलिस ने रूपेश कुमार को नारायणपुर ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई। जबकि रोहित कुमार और शालू उर्फ अमरदीप लाल, दोनों निवासी पचपड़वा, अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस द्वारा बरामद सामानों में शामिल हैं – एक देशी कट्टा, एक मोटरोला मोबाइल फोन, तीन अन्य मोबाइल, एक रजिस्ट्रेशन नंबर JH14B6689 वाली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और दो बैग (एक पर HP और दूसरे पर SKYBAGS लिखा हुआ)।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:

अनूप कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता शिव महतो, निवासी नारायणपुर, गढ़वा

रूपेश कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता नंदकिशोर महतो, निवासी नारायणपुर, गढ़वा

सोजल राम, उम्र 19 वर्ष, पिता सुनील राम, निवासी महुलिया, गढ़वा

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now