---Advertisement---

देहरादून में 125 किलो डायनामाइट मिलने से हड़कंप, पुलिस ने 3 लोगों को दबोचा

On: July 11, 2025 10:02 AM
---Advertisement---

देहरादून: उत्तराखंड में 125 किलो डायनामाइट समेत खतरनाक विस्फोटक सामग्री बरामद होने से हड़कंप मच गया है। राजधानी देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।बरामदगी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपियों के कब्जे से डायनामाइट के अलावा डेटोनेटर, तार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त इस विस्फोटक को बिना किसी अनुमति के लेकर जा रहे थे, जिससे यह साफ होता है कि इनका इरादा संदिग्ध था। फिलहाल तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस प्रशासन एवं गुप्तचर एजेंसी उक्त विस्फोटक सामग्री को उत्तराखंड लाने के उद्देश्य को लेकर जांच में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now