---Advertisement---

कोडरमा:अंतरप्रांतीय बाइक चोर रैकेट का भंडाफोड़,23 मोटरसाइकिल के साथ 3 को पुलिस ने दबोचा

On: February 19, 2025 4:47 PM
---Advertisement---

कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने झारखंड के कई जिलों में बाइक चोरी कर खरीदने बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को 23 बाइकों के साथ पुलिस ने दबोचा है।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कोडरमा ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे जिलों में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।

पकड़े गए तीनों आरोपी कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कोडरमा और गिरिडीह के अलावा अन्य थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.गिरोह के सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर जंगल के बीच एक स्थान पर झोपड़ीनुमा घर में छिपा कर रखते थे और फोटो दिखाकर ग्राहकों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल की डील फाइनल की जाती थी. डील फाइनल होने के बाद झोपड़ीनुमा घर में रखी मोटरसाइकिलों की सप्लाई की जाती थी और रकम का बंटवारा गिरोह के सभी सदस्य आपस में मिलकर करते थे.पूछताछ शुरू की तो पकड़े गए दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार कर ली और पुलिस को अपने एक दूसरे साथी का नाम बताते हुए जंगल में बने उस गुप्त स्थान तक ले गए जहां चोरी की सभी मोटरसाइकिलों को छिपा कर रखा गया था. बहरहाल पुलिस ने सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now