---Advertisement---

लच्छीपुर से झारखंड के 7 युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

On: January 26, 2025 12:25 PM
---Advertisement---

पश्चिम बंगाल: आसनसोल कुल्टी विधानसभा के नियामतपुर इलाके में स्थित लच्छीपुर रेड लाईट इलाके से मजे लेकर गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे निकले जमशेदपुर व धनबाद के रहने वाले सात युवकों को नियामतपुर पुलिस ने धर दबोचा।

सूत्रों के अनुसार सातों युवक बड़े घराने से तालुक रखते हैं, जिनको छुड़ाने के लिये शुक्रवार को पूरे दिन नेताओं से लेकर कई व्यवसायियों की आवाजाही लगी रही। हर कोई अपने -अपने तरीके से थाने मे बंद युवकों को छुड़वाने की कोशिश मे लगा रहा। पर सबकी पैरवी धरी की धरी रह गई और पुलिस ने किसी भी युवक को नही छोड़ा।

आरोपियों के नाम विक्की कुमार उर्फ सिंह, राहुल कुमार साहू, हेमंत कुमार उर्फ सुधांशु, विक्की बंसल, अर्चित केशरी, आकाश जिंदल और रोशन सिंह है। उनके पास से एक राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, 6 राउंड कारतूस और 35000 रुपए बरामद किए गए है। आरोपियों के पास झारखंड नंबर की दो काले रंग की कार भी बरामद हुई है। साथ ही मोबाइल फोन भी पुलिस के हाथ लगे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now