---Advertisement---

बोकारो के गोमिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 किलो गांजा और अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

On: August 18, 2025 11:41 AM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के गोमिया इलाके में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बोकारो पुलिस ने रविवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर जरीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने गोमिया थाना क्षेत्र के बढ़ा टोली स्थित सुजीत साव के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नशे का जखीरा मिला। मौके से 1-1 किलो के 80 पैकेट गांजा (कुल 80 किलो) और बिना ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई। बताया जा रहा है कि यह खेप इलाके में सप्लाई के लिए तैयार थी।

इलाके में हड़कंप

इतनी बड़ी मात्रा में गांजा और अवैध शराब की बरामदगी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद तस्करों और इस धंधे से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस का सख्त रुख

बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए स्पष्ट कहा, “जिले में किसी भी कीमत पर अवैध नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार निगरानी रख रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”

पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now