---Advertisement---

चोरी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने में ही रहस्यमय तरीके से हुई मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित।

On: July 19, 2023 7:23 AM
---Advertisement---

हजारीबाग :- झारखंड के हजारीबाग जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार 24-वर्षीय एक व्यक्ति पुलिस थाने में मृत पाया गया। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज रतन ने बताया कि आरोपी की पहचान अशफाक खान के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर बरही पुलिस स्टेशन के शौचालय में अपनी पैंट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने खान को ‘एक घर में चोरी करते’ सोमवार की रात को पकड़ा था और बरही पुलिस थाने के कर्मियों के हवाले कर दिया था।

मनोज रतन ने कहा, ‘‘आज जब उसे अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तो उसने हवालात के अंदर बने शौचालय में जाने की इच्छा जताई। जब वह कुछ मिनटों के बाद भी शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस अंदर गई और पाया कि खान ने आत्महत्या कर ली है।” सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि बरही के एसडीपीओ पुलिस हिरासत में मौत के इस मामले की जांच करेंगे। वहीं, खान के रिश्तेदारों और उसके गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर यातना देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now