मझिआंव (गढ़वा): कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव के टेन बांध के बिछुली पर दम्पत्ति हत्या मामले में पुलिस ने 6 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा। इस संबंध में बुधवार को मझिआंव थाना में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में टेन बांध के बिछुली पर खेत रखवाली के लिए बबुल पेड़ के नीचे सो रहे हीरा रजवार (उम्र 65) एवं पत्नी कलावती देवी (उम्र 60) वर्ष की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर थाना कांड संख्या 13/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और इस कांड में पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार कांड को तत्वरित अनुसंधान करते हुए कांड के अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर यह बात स्पष्ट हो गई कि एक सप्ताह पूर्व हीरा रजवार उम्र 65 वर्ष पिता स्वर्गीय बुधन राजभर शराब पीते हुए अभियुक्त फुलटन रजवार उर्फ सुजीत रजवार को टेन बांध के पास देखा था इसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दे दिया था जिस पर फुल्टन रजवार के घर वालों द्वारा मारपीट किया गया था। इसी बात को लेकर फलन रजवार एवं हीरा रजवार में एक दिन कहा सुनी हुई, इस बात को लेकर क्रोध में फुल्टन रजवार द्वारा हीरा रजवार की हत्या करने की योजना बनाया था। इसी योजना के तहत सोमवार की रात्रि में मौका का फायदा उठाते हुए लोहे का सब्बल लेकर हीरा रजवार को करने के नियत से घर से निकला। उसके बाद समय करीब 1:00 बजे रात्रि में जब हीरा रजवार के खेत के समीप बबूल पेड़ के नीचे पहुंचा तो देखा कि हीरा रजवार एवं उनकी पत्नी कलावती देवी गहरी नींद में सो रहे हैं। इसी का मौका का फायदा उठाकर लोहे के सब्बल से सबसे पहले कलावती देवी के कान के पास सबल के नुकीला हिंसा से प्रहार किया जिससे कलावती देवी पूर्ण रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान सब्बल के दूसरे हिस्सा से हीरा रजवार के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे हीरा रजवार के सर फट गया और दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई।
वहीं घटनास्थल 12 फरवरी को कांड के तत्वरित अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिक अभियुक्त फुल्टन रजवार उर्फ सुजीत रजवार पिता नरेश रजवार को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या करने में प्रयुक्त किए गए खून से लगे सब्बल एवं घटना कार्य के समय फुल्टन रजवार उर्फ सुजीत रजवार के द्वारा पहना हुआ कपड़ा को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। विदित हो कि डब्बल मर्डर हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था और लोगों का कहना था कि हत्या का खुलासा जल्दी हो। इधर मिली जानकारी के अनुसार खुलासा के बाद हत्यारे के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी अपराध पर लगाम लगाया जाएगा और अपराध करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।
वहीं छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, कांडी थाना प्रभारी अविनाश राज,एस आई रोशन कुमार राम, विद्यासागर प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, पुलिस बल विभूति कुमार विभु, संजय कुमार एवं चालक परवेज आलम शामिल थे।