---Advertisement---

मझिआंव: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

On: February 12, 2025 1:23 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): कांडी थाना क्षेत्र के राजा घटहूंआ गांव में एक 20 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही 18 वर्षीय युवक अजीत कुमार के द्वारा घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के द्वारा मझिआंव थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि युवती शादीशुदा महिला है। उसका पति विपिन कुमार पिछले कई दिनों से दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए गया हुआ है। तब से इसी गांव के युवक अजीत कुमार का निगाह उक्त महिला के प्रति आकर्षित था। उन्होंने कहा कि गत मंगलवार की देर शाम जब महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली। तो पहले से घात लगाकर बैठा अजीत कुमार ने महिला का हांथ पड़कर उसके ही घर में ले जाकर दुष्कर्म करने का काम किया। और साथ ही युवक द्वारा अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर देने का भय दिखाया। कहा कि इधर पीड़ित महिला द्वारा कांडी थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी अविनाश राज ने केस कांड संख्या 14/25 के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही महिला को मेडिकल जांच हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान कांडी थाना प्रभारी अविनाश राय, एसआई विद्यासागर प्रसाद, अनुसंधानकर्ता रौशन कुमार राम आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रंका में 46वाँ थाना प्रभारी बने रवि कु० केसरी,बोले : क्षेत्र में किसी तरह का अवैध धंधा किसी हाल में नही चलने दिया जाएगा

मझिआंव: महाशिवरात्रि पर प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना व महारुद्र यज्ञ का होगा आयोजन

सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता रैली: मझिआंव में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, दिया एकता का संदेश

मझिआंव: आरके पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, छात्रों ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

गढ़वा में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़, 10 लोग हिरासत में

गढ़वा: ‘कॉफी विद एसडीएम’ में पैरालीगल वॉलंटियर्स के साथ सार्थक संवाद, न्यायिक व्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर