ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): कांडी थाना क्षेत्र के राजा घटहूंआ गांव में एक 20 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही 18 वर्षीय युवक अजीत कुमार के द्वारा घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी के द्वारा मझिआंव थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि युवती शादीशुदा महिला है। उसका पति विपिन कुमार पिछले कई दिनों से दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए गया हुआ है। तब से इसी गांव के युवक अजीत कुमार का निगाह उक्त महिला के प्रति आकर्षित था। उन्होंने कहा कि गत मंगलवार की देर शाम जब महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली। तो पहले से घात लगाकर बैठा अजीत कुमार ने महिला का हांथ पड़कर उसके ही घर में ले जाकर दुष्कर्म करने का काम किया। और साथ ही युवक द्वारा अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर देने का भय दिखाया। कहा कि इधर पीड़ित महिला द्वारा कांडी थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी अविनाश राज ने केस कांड संख्या 14/25 के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही महिला को मेडिकल जांच हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान कांडी थाना प्रभारी अविनाश राय, एसआई विद्यासागर प्रसाद, अनुसंधानकर्ता रौशन कुमार राम आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।