---Advertisement---

रांची: चुटिया से लापता नाबालिग बरामद, भगाने के आरोपी को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार

On: December 28, 2024 6:03 AM
---Advertisement---

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र से 14 साल की एक नाबालिग को भगाने के आरोपी संजीव यादव को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। वहीं चुटिया से लापता नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी संजीव यादव उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। वह पुणे में रहता है और वहीं काम करता है।

चुटिया की रहने रहने वाली नाबालिग से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोस्ती इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक दिन संजीव उससे मिलने के लिए पूणे से राँची आ गया। फिर उसे लेकर पहले मुम्बई और फिर पूणे भाग गया। इस संबंध में नाबालिग की माँ ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन से उसे ट्रैक किया और उसकी गिरफ्तारी की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now