---Advertisement---

हजारीबाग: बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

On: May 27, 2025 1:35 PM
---Advertisement---

हजारीबाग :ईचाक थाना क्षेत्र के रहिया मोड़ के पास किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल एवं मैगजीन, तीन जिंदा गोलियां, बिना नंबर की दो बाइक और पांच मोबाइल फोन जब्त किया है।

दोनों चतरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिनका नाम राहुल कुमार उर्फ रॉकी उर्फ दीपक कुमार दास और शिव कुमार उर्फ शिवा है।

बताया जा रहा है कि राह चलते कारोबारियों के साथ हथियार के दम पर लूटपाट करना इन दोनों की फितरत है। पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 14 लाख रूपये लूटने में भी ये दोनों शामिल थे।

इस बात का खुलासा आज यानी मंगलवार को हजारीबाग के पुलिस कप्तान अरविंद कुमार ने किया।

SP ने मीडिया को बताया कि उन्हें इंफॉर्मेशन मिली थी कि ईचाक थाना क्षेत्र के रहिया मोड़ के पास दो लड़के घूम रहे हैं। उनके पास हथियार भी है। उनके इरादे नेक हीं लग रहे। मिली इंफॉर्मेशन पर ASP अमित आनंद की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने इचाक थाना क्षेत्र के कई इलाकों में गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। इसी बीच दिन के करीब एक बडकर दस मिनट पर रहिया मोड़ के पास एक बिना नंबर की काले रंग की बाइक पर सवार दो शख्स पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलसि ने पीछा किया तो बाइक छोड़कर जंगल में घुस गये। पुलिस ने खदेड़कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर राहुल कुमार उर्फ रॉकी के कमर में खोसा हुआ 07.65 बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ। वहीं, दोनों ने पुलिस को बताया कि रहिया मोड़ में डाड़ बाजार में आने-जाने वाले व्यापारियों को लूटने के मकसद यहां आये थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन दोनों ने और भी कई राज उगले। बीते महीने ईचाक थाना क्षेत्र के सिनुआ के पास सालपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 14 लाख रूपये लूटने में भी यही दोनों शामिल थे। इनकी निशानदेही पर उस घटना में प्रयुक्त हथियार एवं बाइक जब्त कर लिया गया।इन दोनों को दबोचने में ASP अमित आनंद, दारू के सर्किल इंस्पेक्टर मो० शाहिद रजा, ईचाक थानेदार संतोष कुमार और एएसआई नसीम अख्तर सिद्धकी की भूमिका रही।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now