---Advertisement---

रांची: अड्डेबाजी के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, 50 से ज्यादा पकड़े गए

On: May 25, 2025 9:02 AM
---Advertisement---

रांची: डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस ने असमाजिक तत्वों और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर रात में अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ शनिवार की रात पुलिस ने अभियान चलाया और 50 से अधिक लोगों को पकड़ा। इसमें कई लोग ऐसे थे जो बेवजह सड़कों पर खड़े होकर समय बर्बाद कर रहे थे। कुछ स्थानों पर धूम्रपान करते हुए लोगों को भी पकड़ा गया। सभी को थाने लाया गया और फिर उन्हें चेतावनी देते हुए उनके परिजनों को मामले की जानकारी देकर उन्हें वापस घर जाने दिया गया। साथ ही साथ यह हिदायत दी गई कि भविष्य में अगर बेवजह अड्डेबाजी करते दिखे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शनिवार की रात अड्डेबाजी को लेकर मोबाइल नंबर साझा किया और आमलोगों से मोबाइल पर सूचना देने की अपील की गई‌ नंबर साझा करने के कुछ ही देर बाद रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आमलोगों के फोन आने लगे और बकायदा अड्डेबाजी की तस्वीर के साथ लोकेशन तक पुलिस के पास पहुंचने लगी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक साथ शहर के हर थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी करने वालों पर कारवाई शुरू की गई। इस दौरान मोरहाबादी मैदान, करमटोली चौक के आसपास, बिरला मैदान, रिम्स के आस पास, डीआईजी मैदान, डोरंडा, लालपुर के लोवर वर्दमान कॉलोनी में एक साथ पुलिस ने कार्रवाई की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now