लातेहार: मवेशी चोर को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल, मुकदमा दर्ज
लातेहार /महुआडांड़ थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से मवेशी चोरों का गिरोह सक्रिय था। जिससे प्रखंड के किसान एवं मवेशी पलक चिंतित एवं परेशान थे।
प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र से लगातार हो रहे मवेशियों की चोरी कि सूचना मिलने पर खबर प्रकाशित करने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और मामले की छानबीन की। चोरी से पीड़ित किसानों एवं मवेशी पलकों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।
चोरी की घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए कांड संख्या 38/2024 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान शुरू किया।
- Advertisement -