---Advertisement---

व्यापारी पत्नी ज्योति अग्रवाल मर्डर के सुपारी किलर को चाईबासा से पुलिस ने दबोचा

On: April 3, 2024 5:10 PM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिला समेत पूरे झारखंड को सन्न कर देने वाली चर्चित व्यापारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल मर्डर केस में पति से सुपारी लेने वाला फर आर सुपारी किलर विशाल को पुलिस ने चाईबासा के मंझगांव से दबोच लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। सरायकेला एसपी मनीष टॉपर ने घटना की पुष्टि की है।

बता दें कि इस सनसनीखेज हत्याकांड से केला खरसावां जिले के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में भी सनसनी मच गई थी क्योंकि व्यापारी परिवार जमशेदपुर सीताराम डेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि घटना सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में घटी थी। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने भी आंदोलन की धमकी दी थी लेकिन जैसे ही पुलिस ने मामले का खुलासा किया कि पति रवि अग्रवाल ही ने पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या का षड्यंत्र रचा।चैंबर खामोश हो गया था।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया था कि कारोबारी रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल को हत्या करवा दी थी।इस मामले में पुलिस ने रवि अग्रवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जबकि सुपारी किलर विशाल फरार बताया जा रहा था।पुलिस ने मामले में फरार कॉन्ट्रैक्ट किलर विशाल को चाईबासा के मझगांव से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए दावा किया था कि बीते दिनों रवि अग्रवाल ने षड्यंत्र के तहत अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या करवा दी थी।रवि अग्रवाल ने 16 लाख में हत्या की सुपारी विशाल को दी थी. पुलिस गुरुवार को विशाल को जेल भेजेगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now